(अधिसूचना) रेलवे सुरक्षा बल (RPF): सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2018
(अधिसूचना) रेलवे सुरक्षा बल (RPF): सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2018
रिक्तियां :
सब-इंस्पेक्टर पद की रिक्तियों के संबंध में क्षेत्रीय रेलों के ग्रुप और आरपीएसएफ का क्रमवार विवरण सुलभ सन्दर्भ के के लिए निम्नलिखित है-
शैक्षिक योग्यता:
श्रेणी |
शैक्षिणिक योग्यता |
आय |
|
न्यूनतम | अधिकतम | ||
उप निरीक्षक (कार्यपालक) |
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक |
20 |
25 |
शारीरिक मापन :
श्रेणी |
ऊचाई (सें.मी. में) |
छाती (सें.मी. में) (केवल पुरुषों के लिए) |
||
|
पुरुष | महिला | बिना फुलाए | फुलाकर |
यू.आर./ओ.बी.सी. |
165 |
157 |
80 |
85 |
एस.सी./एस.टी. |
160 |
152 |
76.2 |
81.2 |
गढवाली, गोरखा,मराठा,डोगरा, कमाऊनी और सरकार द्वारा निर्दिस्ट अन्य श्रेणियों के लिए |
163 |
155 |
80 |
85 |
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में सहायक निरीक्षक (Sub-Inspector) के लिए अध्ययन सामग्री 2018
शुल्क के भुगतान का माध्यम :
इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट /क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क भुगतान
क्रम सं |
अभ्यथयों की श्रेणियां |
शुल्क |
1. |
सीबीटी में उपस्थित होन पर क्रम सं 2 में नीचे उल्लेखित शल्क रियायती श्रेणर्यों को छोडकर सभी अभ्यर्थियों के लिए विधिवत बैंक प्रभार काटते हुए र.400/- वापस कर दिए जाएगें । |
र.500/- |
2. |
सीबीटी में उपस्थित होन पर अ.जा./अ.ज.जा./पूर्व सैनिक/महिला /अल्पसंखक/आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए विधिवत बैंक प्रभार काटते हुए र.250/- वापस कर दिए जाएगें । |
र.250/- |
आयु सीमा:
01.07.2018 को अभ्यर्थी की उम्र 20-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए । आयुसीमा में छूट के संबंध में पूरी अधिसूचना देखें ।
वेतनमान :
7वें के केंद्रीय वेतन आयोग वेतन मैट्रिक्स के स्तर 6 में प्रारंभिक वेतन रूपया 35,400/- और उस समय स्ट्वीकायि अन्यसभी भत्ते ।
आवेदन कैसे करें:
भर्ती प्रक्रिया :
पूरी भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधाररत टेस्ट (सीबीटी,) शारीरिक दक्षता परीक्षा(पीईटी) एवं शारीररक मापन परीक्षा(पीएमटी) और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल होगा ।
सभी गतिविधियों के लिए दिनांक, समय और स्थान , अर्थात सीबीटी, पीईटी, पीएमटी और डीवी या लागू होने वाली कोई अन्य अतिरिक्त गतिविधि आरसी द्वारा तय की जाएगी जिसकी सूचना निर्धारित समय पर की जाएगी । उपर्युक्त गतिविधि में से किसी एक के स्थगन के लिए या स्थान तिथि और शिफ्ट के परिवर्तन के लिए अनुरोध किसी भी परिस्थिति में मान्य नहीं किया जाएगा ।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खुलने की अंतिम तिथि :दिनांक 01 -06 2018 को 10 बजे
रजिस्ट्रेशन बंद होने की अंतिम तिथि :दिनांक 30 -06 -2018 को 23.59 बजे