वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

(सिलेबस) Syllabus आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा, RRB Railway Group-D Exam-2018

(सिलेबस) Syllabus आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा, RRB Railway Group-D Exam-2018

सिलेबस (Syllabus):

कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 

सभी योग्य उम्मीदवारों को आरआरबी कीे वेबसाइट से डाउनलोड किए हुए ई-काॅल पत्र के अनुसार कंप्यूटर आधारित परीक्षा में निर्धारित दिनांक, समय तथा स्थल पर भाग लेना हैं ई काॅल पत्र की डाउन लोड सूचना वेबसाईट तथा वैयक्तिक इर्- मेल द्वारा उम्मीदवारों को संसूिचत की जाएगी ।

कुल अवधि: 90 मिनट
प्रश्नो की संख्या: 100

विभिन्न वर्ग के अंको के न्यूनतम प्रतिशत की पात्रता: अनारक्षित - 40 प्रतिशत, अन्य पिछड़े  वर्ग - 30 प्रतिशत, अनुसूचित जाति -30 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति - 30 प्रतिशत।

दिव्यांग व्यक्तियो के लिए आरक्षित रिक्तियो के लिए दिव्यांग व्यक्ति उपलब्ध न होने की स्थिति में दिव्यांग उम्मीदवारो को पात्रता के लिए 2 प्रतिशत की छूट प्रदान की
जाएगी।

प्रश्न का तरीका तथा पाठत्रयक्रम:

वस्तुनिश्ठ प्रश्न प्रकार में बहु विकल्पो के साथ प्रश्न होंगे तथा इनमे निम्नलिखित विषयो से संबंधित प्रश्न शामिल किए जा सकते हैं-

क. गणित

  • संख्या पद्धति
  • BODMAS
  • दशमलव  भिन्न
  • लघुत्तम समापवर्तक  (एलसीएम)
  • महत्तम समापवर्तक (एचसीएफ)
  • अनुपात एवं समानुपात
  • प्रतिशत
  • मेन्सुरेशन
  • समय और कार्य
  • समय और दूरी
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • लाभ और हानि
  • बीजगणित
  • ज्यामिति और त्रिकोणमति
  • प्रारंभिक सांख्यिकीए वर्गमूल
  • आयु की गणना
  • कैलेंडर और घड़ी
  • नल और टंकी आदि।

ख. सामान्य बुद्धिमता और तर्कशक्ति:

  • अनुरूपता
  • वर्णानुक्रमानुसार और संख्या श्रंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • गणितीय संक्रियाएं
  • संबंध
  • प्रतीकों द्वारा
  • प्रस्तुति
  • जंबलिंग
  • वेन आरेख
  • आंकड़ा
  • निर्वचन और पर्याप्तता
  • निष्कर्ष और निर्णय लेना
  • समानताएं और अंतर
  • विश्लेष्णात्मक तर्कशक्ति
  • वर्गीकरण दिशाएं
  • कथन-तर्क और धारणाएं आदि

ग. सामान्य विज्ञान

इसके पाठयक्रम में 10वीं कक्षा तक की भौतिकी रसायन और जीवन विज्ञान शामिल होंगे।

घ. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी खेलकूद संस्कृति व्यक्ति विशेष अर्थशास्त्र राजनीति और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर समसामयिक घटनाओं की सामान्य जानकारी।

NEW RRB Group-D Exam Study Kit

NEW रेलवे भर्ती बोर्ड Group-D परीक्षा अध्ययन सामग्री

NEW RRB Group-D Exam Online Tests Series

Courtesy:RRB

<< Go Back to Main Page

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in