(News) रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद : एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) की परीक्षा के लिए इलाहाबाद में उमड़ी भीड़
रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद : रेलवे में एनटीपीसी (NTPC) की जॉब पाने के लिए इलाहाबाद में उमड़ी भीड़
इलाहाबाद संगमनगरी में रविवार को रेलवे भर्ती परिषद इलाहाबाद की एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) की प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए परीक्षार्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस परीक्षा के लिए प्रदेश में सिर्फ इलाहाबाद को ही सेंटर बनाया गया है, जिससे प्रदेश के कोने-कोने से परीक्षार्थियों ने शनिवार की रात से ही जुटना शुरू कर दिया था। रविवार को पूरा शहर छात्रों से भरा नजर आ रहा था।
रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद की इसके पहले आयोजित परीक्षाओं का पेपर लीक होने के कारण इस बार एसटीएफ की देखरेख में परीक्षा केंद्रों पर पेपर पहुंचाया गया। इलाहाबाद में दो पालियों में 49 परीक्षा केंद्रों पर 96400 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद की वाणिज्य लिपिक एवं टिकट परीक्षक, लेखा लिपिक, कनिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ गाड़ी लिपिक के 208 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गयी थी। इस परीक्षा को लेकर इलाहाबाद के अलावा चंडीगढ़ को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। आरआरबी इलाहाबाद की पिछली परीक्षाओं में गड़बड़ी के चलते इस बार एसटीएफ कड़ी निगरानी देखने को मिली।
Read More..
Courtesy: Nav Bharat Times
NEW! RRB NTPC EXAM STUDY NOTES - PDF COPY
NEW! RRB NTPC EXAM CBT Online Test Series - With FREE DEMO Test