सहायक लोको पायलट के लिए मनोवैज्ञानिक परीक्षण Psychological Tests For Assistant Loco Pilot: निर्देश समझने की योग्यता का परीक्षण Test for Measuring Ability to Follow Directions
सहायक लोको पायलट के लिए मनोवैज्ञानिक परीक्षण Psychological Tests For Assistant Loco Pilot:
निर्देश समझने की योग्यता का परीक्षण Test for Measuring Ability to Follow Directions
इस परीक्षण में आपको अक्षरो का एक समूह देखने को दिया जाएगा तथा इसके ऊपर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नों का उत्तर समूहों में दिया कोई एक अक्षर होगा। आपको यह तय करना है कौन सा अक्षर सही उत्तर प्रदर्शित करता है।
NEW! RRB ALP PSYCHOLOGICAL CBT EXAM Tests Series - With FREE DEMO Test
उदाहरण
प्रश्न 1. ऐसा कौन सा अक्षर है जो A के ठीक ऊपर आता है.
आप पाएगे कि इसका सही उत्तर B है।
अभ्यास समस्याएं
1. कौन सा ऐसा अक्षर है जो पंक्ति ii के c के दाई और आता है ?
2. यदि पंक्ति और उलत दिए जाए तो पंक्ति ii के c के नीचे कौन सा अक्ष आएगा ?
3. पंक्ति iv में d कही भी दाई और आता है तो उत्तर पंक्ति का अंतिम अक्षर है। यदि नही तो उत्तर पंक्ति iii के बीच का अक्षर होगा।
4. पंक्ति ii के c के ऊपर वाले अक्षर के बाई ओर कौन सा अक्षर होगा?
5. ऐसा कौन सा अक्षर है जो पंक्ति पांच के e के ऊपर है ?
6. इस प्रश्न का उत्तर होगा वह अक्षर पंक्ति iv को उलटने के बाद b ओर e के बीच आया हो।
7. यदि पंक्ति कॉलम ii के सभी अक्षर उलट दिया जाए तो पंक्ति ii में e एवं b के बीच का अक्षर क्या होगा ?
8. यदि पंक्ति i एव ii को उलट दिया जाए तो कॉलम iii में c एव a के बीच कौन सा अक्षर आएगा ?
9. पहली पंक्ति में बाए से दाए कॉलम iii तक और, फिर नीचे पंक्ति iii तक जाने पर एक बार आता है।
10. ऊपर बाए कोने से आरम्भ करंट हुए कॉलम v की ओर जाए, फिर नीचे की ओर पंक्ति v तक आए। वह कौन सा अक्षर है जो केवल एक बार आता है ?
11. यदि कॉलम v को उलट लिखा जाए तो a के बाई ओर कौन सा अक्षर आएगा?
12. पंक्ति v में d कभी भी b के ठीक दाई ओर आता है तो उत्तर पंक्ति i का दूसरा अक्षरहै। यदि नही तो उत्तर पंक्ति ii का अंतिम अक्षर होगा।
13. पंक्ति में दाए से बाए कॉलम ii तक चले तो वह कौन सा अक्षर है जो e के बीचे आता है?
14. ऊपर दाहिने कोने से आरम्भ करते हुए बाई और इस प्रकार चलिए की परिक्रमा पूरी कर फिर उसी स्थान पर लौट आए जहा से आरम्भ किया था। दूसरे d और दूसरे b के बीच कौन सा अक्षर आता है।
15. इस प्रश्न का उत्तर होगा वह अक्षर जो पंक्ति के पहले तीन एक्शन के बाद आता है ?
16. कौन सा अक्षर कॉलम v के पांचवे अक्षर के बाई और वाले अक्षर के ठीक परर आता है ?
17. यदि पंक्ति ii को उलटा लिखा जाए तो पंक्ति iii में c के ऊपर कौन सा अक्षर आता है ?
18. पंक्ति iv में d ओर के बीच के अक्षर के ठीक ऊपर वाले अक्षर के बाई और पहला अक्षर कौन सा होगा?
19. यदि पंक्ति iii को उलट दिया जाए तो c के नीचे कौन सा अक्षर आएगा ?
20. पंक्ति v में b और d के बीच वाले अक्षर के ठीक ऊपर वाले अक्षर के दाहिने और कौन सा होगा ?
अभ्यास समस्याओ का उत्तर क्रमशः B, E, C, A, A, D, B, C, E, D, D, D, C, A, A, E, E, C और E है।