वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-17)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-17)

1. नवीनतम वार्षिक फोब्र्ज पत्रिका 2006 के क्रम-निर्धारण के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति संसार के सबसे अधिक धनवान पाँच व्यक्तियों में शामिल नहीं है?

(a) यू. एस. ए. के बिल गेट्स
(b) भारत के लक्ष्मी मित्तल
(c) मेक्सिको के कार्लोस स्लिम हेलू
(d) हांगकांग के लीका-शिंग

2. निम्नलिखित में से किसको आधारिक संरचना क्षेत्र में शामिल नहीं किया जाता?

(a) विद्युत उत्पादन
(b) सड़कों का निर्माण
(c) खाद्य उत्पादन
(d) हवाई अड्डों का प्रसार

3. भारत में हरित क्रान्ति अब तक किसके मामले में सबसे अधिक सफल रही है?

(a) गन्ना
(b) मोटे अनाज
(c) गेहूँ
(d) चावल

4. टेमिफ्लू किसके लिए एक प्रमुख औषधि है?

(a) पक्षी फ्लू
(b) वैंâसर
(c) एड्स
(d) पोलियो

5. विन्टेज कारें वे कारें हैं जिनका निर्माण हुआ था

(a) 1945 और 1960 के बीच में
(b) 1939 और 1945 के बीच में
(c) 1930 और 1939 के बीच में
(d) 1918 और 1930 के बीच में

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. निम्नलिखित में से किस देश में मुसलमानों की संख्या सबसे अधिक है?

(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) इण्डोनेशिया
(d) सऊदी अरब

7. बहुत अधिक पकाना और खाद्य तेलों का बार-बार प्रयोग क्यों अत्यधिक अवांछनीय है?

(a) तेल के वाष्प से आन्तरिक प्रदूषण हो सकता है।
(b) कार्सिनोजेनिक पदार्थ जैसे बेन्जपाइरीन पैदा होते हैं
(c) भोजन का पोषक तत्त्व कम हो जाता है।
(d) तेल की हानि और बर्बादी होती है

8. राज्य प्रतीक के फलक के नीचे देवनागरी लिपि में उत्कीर्ण शब्द ‘सत्यमेव जयते’ निम्नलिखित में से किस उपनिषद् से लिए गए हैं?

(a) प्रश्न
(b) मुंडक
(c) मांडुक्य
(d) ईशावास्य

9. हेल्गोलैण्ड निम्नलिखित में से किस देश का द्वीप है?

(a) ब्रिटेन
(b) जर्मनी
(c) यू.एस.ए.
(d) इण्डोनेशिया

10. किस नगर को ‘भारत की सिलिकन घाटी’ कहा जाता है?

(a) मुम्बई
(b) चेन्नई
(c) हैदराबाद
(d) बंगलुरु

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1.(b) 2.(a) 3.(d) 4.(d) 5.(c) 6.(a) 7.(c) 8.(c) 9.(a) 10.(d)

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in